भाजपा के सासाराम सांसद छेदी पासवान की तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए पासवान दिल्ली गए थे। पर, सोमवार की रात को ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा।
बताया जा रहा है कि उन्हें पैरालायसिस अटैक हुआ है। हालांकि परिजनों को कहना है कि उनकी स्थिति पहले से श्रेष्ठतर हुई है। डाॅक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।