
बेतिया– भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने प. चंपारण जिले में ग्रामीण सड़क निर्माण में भारी पैमाने पर अनियमितता बरतकर सरकारी राशि का बंदर बांट होने की बात बताई है। घटिया सड़क निर्माण कार्य अभियंता व संवेदकों के मिलीभगत से कराई जा रही है।
जायसवाल ने बताया है कि मझौलिया प्रखंड के थवईया-सिखइया में पीएमजीएसवाई पथ वर्ष 2017-018 का कार्य बेतिया प्रमंडल द्वारा कराया गया है। इस पथ में बिना निर्माण कार्य कराए विभिन्न तिथियों को कुल 95 लाख अग्रिम भुगतान अभियंता के मिली भगत से गबन की नियत से कर दी गई है।
क्षेत्र में बाढ़ नहीं आने के बावजूद सड़क बाढ़ में बह जाने की बात कह अभियंता सरकारी राशि गबन करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से इस पर संज्ञान लेकर मामले की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है। ताकि विकास योजना की राशियों का बंदरबांट नहीं हो सके।