इंदौर – कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक चिकित्सक ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉo प्रवीण जडिया ने बताया कि डॉo शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाये गये थे। उसके बाद से उनका निरंतर उपचार चल रहा था।
बताया जा रहा है कि अस्वस्थ होने पर उन्हें सबसे पहले इंदौर के गोकुलदास चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उसके बाद भी उनकी परिस्थिति में सुधार न होने के कारण से सीएचएल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें अरविंदों चिकित्सालय में स्थानांतरित किया गया था, परन्तु आज प्रातः उनकी मृत्यु हो गई। डॉo पंचवानी इंदौर के रूपराम नगर में रहते थे और अपना निजी क्लिनिक चलाते थे।
कोरोना के कारण इंदौर में अब तक मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं।
इंदौर में कोरोंना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है तो वहीं अब तक इंदौर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है। साथ ही अब तक 40 नए रोगी सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने और भी कठोर कदम उठाने का निर्णय किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण को छिपता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज की जाए।