
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए मयंक ने पिच के मिजाज को भांपकर खेलना शुरू किया। रोहित के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संवारा और 138 रन की साझेदारी की। मयंक ने विशाखापट्टनम टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था।
अग्रवाल ने पुणे टेस्ट मैच में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा। अपनी पारी की 183वीं गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपना सौकड़ा पूरा किया। इससे पहले ओवर में उन्होंने केशव महाराज को लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़े थे और अपना स्कोर 99 पर पहुंचा दिया था। लगातार दो टेस्ट में दो शतक जड़कर मयंक ने पूर्व टेस्ट ओपनर वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है। मयंक से पहले वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ 2009-10 में लगातार दो टेस्ट मैच में शतक जड़े थे।
वीरेंद्र सहवाग लगतार तीन टेस्ट मैच में तीन शतक जड़े हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 109 और 165 रन की पारी खेली थी। इसके बाद सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरे थे और उन्होंने यहां गाले में भी 109 रन की पारी खेलकर लगातार तीन टेस्ट में तीन शतक जमाने का कारनामा अपने नाम किया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय ओपनरों (रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल) द्वारा लगाया गया यह चौथा शतक है। इससे पहले भारतीय ओपनरों ने किसी सीरीज में चार शतक बनाने का कारनामा तीन बार किया है।