
कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगाता बढ़ रही है। इसके वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आज भारत में जनता कर्फ्यू जारी है और यह आज रात नौ बजे तक जारी रहेगा। कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील करने के बाद देश में आज यानी रविवार को एक अभूतपूर्व बंद है। जनता कर्फ्यू के तहत देश में सुबह 7 बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। जनता कर्फ्यू के तहत लोगों से यह अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी जाएगी या इसमें कमी कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी।
पीएम मोदी की अपील के बाद मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने पार्टी लाइनों से ऊपर उठते हुए लोगों से सुबह 7 से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया। बता दें कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है। तो चलिए जानते हैं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जनता कर्फ्यू से संबंधित सारे लाइव अपडेट्स…
महाराष्ट्र में इंटरसिटी बस सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित रहेंगी। हालाकि जरूरी सेवाओं में शामिल बसे मुंबई की सड़कों पर चलेंगी। बैंक और शेयर बाजार सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेयर बाजार सहित सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेगी।
– उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना के केस बढ़ गए हैं। इसे देखते हुए धारा 144 लगाने के अलावा कोई चारा नहीं है। विदेश से आने वाला कोभी विमान मुंबई में नहीं लैंड कर पाएगा। कल सुबह तक चलेगा जनता कर्फ्यू।
– तमिलनाडु सरकार ने जनता कर्फ्यू की मियाद सोमवार सुबह पांच बजे तक बढ़ाई। कर्नाटक के छह जिलों में लॉकडाउन का ऐलान।
– चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का छठा पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगाने समेत 31 मार्च तक बंद करने के रविवार को आदेश दिये।
– नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप से मुख्यमंत्री नीतीशु कुमार ने की बात, बिहार आने वाली सभी उड़ानों को स्थगित करने का सुझाव।
– कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से जनता कर्फ्यू को सोमवार सुबह तक जारी रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के आलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। मुंबई में भारत के बाहर के किसी भी फ्लाइट को नहीं उतरने दिया जाएगा।
– पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर रविवार को पूरे राज्य में 31 मार्च तक बंद (लॉकडाउन) लागू करने का फैसला किया।
– कोरोना वायरस के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने 31 मार्च तक पूरे राज्य में कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आवश्यक सेवाएं, जैसे कि भोजन और दवाएं, सभी के लिए उपलब्ध रहेंगी।
– केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा करने की सलाह दी।
– नोएडा में जनता कर्फ्यू का समय बढ़ा, कल सुबह 6 बजे तक रहेगा जारी।
– तमिलनाडु ने जनता कर्फ्यू को कल सुबह 5 बजे तक बढ़ाया।
– कश्मीर में जनता कर्फ्यू के चलते कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के मद्देनजर रविवार को कश्मीर में लोगों की आवाजाही तथा उनके एकत्र होने पर कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू कर दी गईं। घाटी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक तरह से बंद के हालात का लगातार चौथा दिन है। केवल सरकारी और आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को पहचान संबंधी पत्र देखने के बाद और आपात मामलों में ही लोगों को आवाजाही की अनुमति है।
– दिल्ली की सड़कें भी जनता कर्फ्यू की वजह से सुनसान दिख रही हैं।
दिल्ली में भी जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर दिखा। कोरोना वायरसे खतरे को देखते हुए दिल्लीवालों ने घर से बाहर निकनला मुनासिब नहीं समझा और पीएम मोदी की अपील पर अमल किया।