बिहार के बेगूसराय जिले में मुखिया ने पंचायत लगाकर एक कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई की। कोचिंग संचालक पर लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा था। लड़कियों ने गांव के मुखिया विजय पासवान को इस बात की आरोप की थी। शनिवार दोपहर मुखिया ने अपने लोगों को भेजकर कोचिंग संचालक को बुलवाया और डंडे से उसकी पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने भी मामला शांत कराने का प्रयास नहीं की। लोगों ने कोचिंग संचालक की पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला नामकोठी थाना क्षेत्र के चक मुजफ्फरा गांव की है।
जांच में जुटी पुलिस घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की सूचना हमें भी मिली है। एएसआई महेश प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। कोचिंग संचालक प्रशांत कुमार से पुलिस ने फोन पर बात की। उसने मुखिया के विरुद्ध कोई आरोप दर्ज नहीं कराई। पुलिस इस मामले में खुद संज्ञान लेकर जांच में जुटी है।