
पूर्वी चंपारण – वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में 7 जून 2019 को रक्सौल में गिरफ्तार ईरानी नागरिक मो. हसन सैफी के खिलाफ दिल्ली में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। दिल्ली स्पेशल सेल में दर्ज केस (117/10) में उसे कोर्ट में हाजिर करने के लिए 8 अगस्त को क्राइम ब्रांच की टीम मोतिहारी सेंट्रल जेल से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गई। वहां उसे कोर्ट में पेशी के बाद तिहाड़ जेल में रखा गया है। मोतिहारी सेंट्रल जेल अधीक्षक रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम उसे न्यायिक प्रक्रिया के ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुन: उसे मोतिहारी लाया जाएगा।