
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर संवाददाताओं से बातचीत की। यहां उन्होंने अर्थव्यवस्था में मंदी को पूरी तरह खारिज किया है। प्रसाद ने कहा कि तीन-तीन फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, तो फिर देश में आर्थिक मंदी कहां है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दो अक्टूबर को तीन फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की।
रविशंकर ने आगे कहा कि देश में मोबाइल, मेट्रो और सड़कें बन रही हैं, इससे लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि न केवल भारत की अर्थव्यवस्था का ढा़ंचा दुरुस्त है बल्कि यहां महंगाई दर भी पूरी तरह से नियंत्रण में है।
प्रसाद ने इस दौरान ये भी दावा किया कि भारत का एफडीआई सबसे ऊंचे स्तर पर है। प्रेस कांफ्रेंस में जब उनसे हाल में आई रोजगार पर एनएसएसओ (NSSO) की रिपोर्ट पर सवाल किया गया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, ये रिपोर्ट गलत है। कुछ लोगों के लिए फैशन बन गया है कि वह आम जन को गुमराह करें। उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने कई सेक्टर में जॉब्स दिए हैं, जिन्हें इस रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। मैं आपको 10 डाटा दे सकता हूं जो इस रिपोर्ट में शामिल नहीं हैं। ये डाटा क्यों नहीं हैं इस रिपोर्ट में। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में, आईटी क्षेत्र में, मुद्रा लोन में, कॉमन सर्विस सेंटर में। हमने आपसे कभी नहीं कहा था कि सरकार सभी को सरकारी नौकरी ही देगी। उनकी रिपोर्ट भी नहीं कहती। इसलिए कुछ लोगों ने उसे योजनाबद्ध तरीके से गुमराह करने की कोशिश की है।’