बेतिया – बेतिया में इन दिनों एटीएम मशीन चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह एटीएम मशीन काटकर पैसे चोरी करने की जगह मशीन उखाड़कर ले जाता है। ऐसी एक घटना नरकटियागंज के धुमनगर चौक पर हुई है।
गुरुवार सुबह जब लोग पैसे निकालने के लिए इंडिकैश कंपनी के एटीएम में गए तो देखा कि मशीन गायब है। बुधवार शाम तक लोगों ने एटीएम से पैसे निकाले थे। रात को चोरों ने उसे निशाना बनाया और मशीन उखाड़कर साथ ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इंडिकैश के अधिकारियों को घटना की सूचना दी।
एटीएम मशीन चोरी की ऐसी ही एक घटना 12 सितंबर को हुई थी। चोरों ने चनपटिया के टिकुलिया चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की चार क्विंटल की एटीएम चोरी कर ली थी और सीसीटीवी कैमरे को भी साथ ले गए थे।