पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्यणा सिंह ने कहा कि ‘ट्रस्ट की घोषणा हो चुकी है । राम मंदिर निर्माण में एक कदम और आगे बढ़ गया है। मुझे बहुत प्रसन्नता है कि मैं अपने जीते जी राम मंदिर को देख पाऊंगा। यह मेरा सपना था कि मैं जीते जी राम मंदिर देख लूं। अब भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा।”
कल्याण सिंह ने कहा कि ट्रस्ट में एक दलित को लिया गया है, यह प्रसन्नता की बात है। उन्होनें सुझाव दिया कि सरकार को ट्रस्ट में एक पिछड़ी जाति से आने वाले किसी सदस्य का भी मनोनयन करना चाहिए।
इसमें पूरे समाज को लेकर साथ चलना होगा । पिछड़े समाज का बड़ा योगदान आंदोलन में रहा है।