
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल विमान पत्तन पर जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस का पायलट बताने वाले एक व्यक्ति को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया। विमान पत्तन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी राजन महबूबानी (48) पायलट की वर्दी में था। वह एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता जाने वाला था। आरोपी दिल्ली के वसंत कुंज का निवासी है। वह जांच से बचने और खुद को स्पेशल दिखाने के लिए यह सब करीब 15 साल से कर रहा था।
आरोपी एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता जाने वाला था
उड्डयन अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध महबूबानी की जानकारी जर्मन एयरलाइंस के मुख्य सुरक्षा ऑफिस (सीएसओ) ने सीआईएसएफ को दी थी। आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सीआईएसएफ के मुताबिक, आरोपी दिल्ली के वसंत कुंज का निवासी है। वह यह सब जांच और लाइन से बचने के लिए और खुद को स्पेशल दिखाने के लिए करता था। वह यह सब करीब 15 साल से कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी विमान पत्तन पर वीडियो भी शूट कर रहा था। उसके मोबाइल में कई टिक-टॉक वीडियो मिले हैं, जिसमें वह सेना समेत कई सारी पोशाक में वीडियो पोस्ट करता है। वह इन वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर करता था।