
पातेपुर थाने के पुरी चौक के पास शनिवार को महुआ-पातेपुर मुख्य मार्ग पर विकास मित्र अखिलेकश राम की पत्नी नूतन कुमारी की बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हत्या का आरोप उसके पति, ससुर चौकीदार भोला राम और अन्य पर लगाते हुए उनके घर पर धावा बोल दिया। लोग घर के सामान को जलाने लगे।
पुलिस ने लोगों को जब रोकने की कोशिश की तो भीड़ पुलिस पर ही रोड़ेबाजी करने लगी। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अपनी जान पर खतरा देख पुलिस ने फायरिंग की। इसमें युवक अमित कुमार के सीने में गोली लग गई। लोग उसे पातेपुर पीएचसी में ले गए जहां से उसे सदर अस्पताल हाजीपुर और बाद में पीएमसीएच रेफर किया गया। युवक मुकुंदपुर गांव के अनिल पासवान का पुत्र बताया गया है।
एसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि भीड़ का शिकार थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मी भी हो सकते थे। इस स्थिति में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें एक बच्चा घायल हो गया। उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। हत्या मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।