
चीनी टेक कंपनी शाओमी ने पहली बार गूगल प्ले स्टोर पर पेमेंट एप Mi Pay को उतारा है। इससे पहले कंपनी पेमेंट एप को अपने स्मार्टफोन में प्री-लोडेड देती थी। अब इस एप को एमआई स्मार्टफोन ना उपयोग करने वाले यूजर्स भी डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही लोग इस एप में यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर से लकर रिचार्ज तक करा पाएंगे। वहीं, कंपनी ने इस एप को लेकर आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।
इन पेमेंट एप्स को मिलेगी चुनौती
उम्मीद लगाई जा रही है कि शाओमी का पेमेंट एप गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे एप्स को कड़ी चुनौती देगा। साथ ही यूजर्स यूपीआई के जरिए अपने बैंक खाते को एमआई पे से लिंक कर सकेंगे। वहीं, यूजर्स को यूपीआई आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिससे वह पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
QR कोड की मिलेगी सुविधा
चीनी कंपनी शाओमी ने ऑफलाइन स्टोर्स के लिए भी क्यू आर कोड की सुविधा दी है। यूजर्स किसी भी स्टोर पर जाकर पेटीएम की तरह पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स अपनी पेमेंट के लिए क्यू आर कोड भी जनरेट कर सकते हैं।
इन एंड्रॉयड वर्जन में करेगा काम
शाओमी ने एमआई पे को मार्च में पेश किया था। अब यह एप एंड्रॉयड 4.2 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने शुरुआत में एमआईयूआई 10 के यूजर्स को इस एप का सपोर्ट दिया था।