सरकार ने ई-सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए लोकसभा में बिल पेश किया कांग्रेस ने संसद में इलेक्टोरल बॉन्ड और सरकारी कंपनियों के निजीकरण का मुद्दा उठाया इलेक्टोरल बॉन्ड में पारदर्शिता की मांग, इस पर तीसरे दिन भी कांग्रेस का सदन में हंगामा केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया- लोकसभा में अगले हफ्ते एसपीजी एक्ट में संशोधन पर चर्चा संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से आरम्न्भ हुआ, जो 13 दिसंबर तक चलेगा
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए लोकसभा में शुक्रवार को बिल पेश किया। यह विधेयक 18 सितंबर को आए अध्यादेश का स्थान लेगा। बिल पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि ई-सिरगेट बेचने, रखने और इसका विज्ञापन करने पर 3 साल तक की सजा के साथ 5 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं, दोनों सदन में पर्यावरण, प्रदूषण और प्लास्टिक के मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सभी लोग कम से कम 7 पेड़ लगाएं। इससे हमारे आसपास ऑक्सीजन बैंक बनेगा। इसबीच, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि लोकसभा में अगले हफ्ते एसपीजी एक्ट में संशोधन पर चर्चा होगी।
कांग्रेस समेत विपक्ष ने राज्यसभा में इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर नारेबाजी की, लेकिन सभापति वेंकैया नायडू ने इस पर चर्चा से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे को देखा है, लेकिन इसके लिए सदन की कार्यवाही रोकने की आवश्यकता नहीं है। उधर, लोकसभा में भी विपक्ष ने इलेक्टोरल बॉन्ड और सरकारी कंपनियों (पीयूसी) के निजीकरण का मुद्दा उठाया। इससे पहले कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में बॉन्ड स्कीम में पारदर्शिता की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इसे बड़ा घोटाला और भाजपा के द्वारा भ्रष्टाचार छिपाने का जरिया करार दिया था। शशि थरूर ने कहा था- कोई भी अमीर और कारोबारी बॉन्ड के जरिए सत्ताधारी दल को चंदा देकर सरकार में दखल दे सकता है।
लोकसभा-राज्यसभा में लगातार दूसरे दिन प्रदूषण की गूंज
दिल्ली के भाजपा सांसद विजय गोयल ने आज राज्यसभा में प्रदूषित जल का मुद्दा उठाया। इस पर्यंत पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस आरम्न्भ हो गई। तब सभापति नायडू ने हस्तक्षेप किया और उन्होंने कहा- कृपया चिल्लाएं नहीं और अपने फेफड़ों पर जोर न डालें, क्योंकि हवा के कारण से ये हालात बने हैं। दोनों सदन में गुरुवार को भी जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण पर चर्चा हुई थी। लोकसभा में प्रश्नकाल के समय भाजपा सांसद मेनका गांधी और कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषण का मुद्दा उठाया। इस पर केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि मैंने दिवाली के बाद सफाईकर्मियों को घर बुलाया था। उन्होंने बताया कि इस बार हर साल के मुकाबले 20 से 30% पटाखे ही जलाए गए। मेरी सभी लोगों से अपील है कि कम से कम 7 पेड़ लगाएं। इससे हमारे आसपास ऑक्सीजन बैंक बन जाएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल और साइकिल का अधिक इस्तेमाल करें। मैं भी कम दूरी के लिए 8 साल से इलेक्ट्रिक स्कूटर कर रहा हूं। सरकार ने सिंगल प्रयोग प्लास्टिक के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदूषण कम करने के लिए सभी को साथ आना होगा।
देश में रोजाना 25 हजार टन से अधिक प्लास्टिक कचरा निकलता है
केंद्र सरकार ने चर्चा के समय लोकसभा में बताया कि भारत में रोजाना 25 हजार टन से अधिक प्लास्टिक कचरा निकलता है। जिसमें से करीब 40% एकत्रित नहीं हो पाता और यह कूड़े के रूप में पड़ा रहता है। स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा- '