सारण में बनियापुर के पिठोरी नंदलाल गांव में लोगों ने पशु चोरी के संदेह पर शुक्रवार की सुबह तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लोगों ने संदेह के आधार पर इन लोगों को पीटना शुरू कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
बीती रात पिकअप वाहन से आकर पालतू पशु चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों 3 लोगों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की। पिटाई से दो युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई।
इनका चौथा साथी भागने में सफल रहा।
मृतक राजू नट, विदेशी नट और नौशाद कुरैशी पड़ोस के गांवों के रहने वाले थे।
ग्रामीणों ने पीकअप गाड़ी जब्त कर और घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया है |
शुक्रवार सुबह मृतकों के परिजनों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि तीनों युवक चोर नहीं थे, उन्हें साजिश के तहत मारा गया है।
एसपी हरि किशोर राय ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक, तीनों युवक पशु चोरी करने के लिए गांव में आए थे। एक मवेशी (भैंस) को पिकअप से बरामद किया गया। वहीं, दूसरा मवेशी पास में ही बंधा था।
डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।