
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (ऐम्स) ने सीनियर रेसिडेंट और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के 293 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऐम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexam.org पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2019 को किया जाएगा। परीक्षा के जरीए एससी,एसटी,ओबीसी के बैकलॉग पोस्ट और जो पद 1 जनवरी से 30 जून 2020 के बीच रिक्त होंगे, उन पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
चयनित उम्मीदवार का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। आवेदन की प्रक्रीया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2019 है। स्टेज 1 परीक्षा के रिजल्ट 29 नवंबर 2019 को और 27 दिसंबर 2019 को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 नवंबर 2019 को वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर रेसिडेंट- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो।
सीनियर डेमोंस्ट्रेटर – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से पेस्ट ग्रेजुएशन के साथ एनाटोमी, बायोफिजिक्स या बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी की डिग्री हो।
मेडिकल फिजिक्स के पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में एसएससी की डिग्री के साथ 1 साल का एक्सपीरीयंस होना अनिवार्य है।
इन पदों पर किसी भी बैकग्राउंड के उम्मीदवार अप्लाय कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी को 1500 रूपय, एससी,एसटी और ईडब्ल्यूएस को 1200 रूपय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा विकलांग वर्ग के उम्मीदवार से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
ऐम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexam.org पर जाएं।
होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट ‘ टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘सीनियर रेसिडेंट/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर’ की लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें।
फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भरें, फोटो और डॉक्यूमेंट अप्लोड करें।
आखिर में पेमेंट करें और सबमिट करें।