बसंतपुर – सीबीआई ने सुपौल के वीरपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ओमप्रकाश के साथ दलाल पवन कुमार को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। नेहा ड्रेसेज के प्रोपराइटर दीनानाथ सिंह ने एक माह पहले मैनेजर के खिलाफ घूस मांगने की सीबीआई से शिकायत की थी।
रेडिमेड व्यवसायी बैंक से 30 लाख लोन लेना चाहते थे। लेकिन घूस नहीं देने पर मैनेजर ने पहले तो लोन की राशि घटाकर 6 लाख कर दी फिर इस पर 30 हजार घूस मांग लिए। आहत व्यवसायी ने इसकी शिकायत पटना में सीबीआई की एंटी करप्सन ब्यूरो विंग में की। सीबीआई ने 18 सितंबर को दो इंस्पेक्टर व 5 सब इंस्पेक्टरों की टीम गठित की। टीम ने शुक्रवार को मैनेजर के चेंबर में ही घूस के 30 हजार रु. के साथ मैनेजर व दलाल को दबोच लिया।