
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे और सियासी भविष्य का फैसला हो जाएगा. गुरुवार सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. महाराष्ट्र और हरियाणा में मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था. आजतक ने मतगणना की मेगा कवरेज का इंतजाम किया है. गुरुवार सुबह 6 बजे से आजतक पर चुनावों के विश्लेषण और नतीजों का लाइव अपडेट पढ़ा जा सकता है.
पिछले पांच साल से महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. इस चुनाव में बीजेपी की साख दांव पर है, तो वहां विपक्ष के पास मौका सत्ता पर कब्जा करने का है. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आदित्य ठाकरे और अशोक चव्हाण पर सभी की नजर टिकी हुई हैं, तो दूसरी ओर हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दुष्यंत चौटाला पर सबकी निगाह है.
51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव
महाराष्ट्र और हरियाणा के अलावा 17 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी जारी किए जाएंगे. इनकी भी काउंटिंग गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.
यूपी की 11 विधानसभा सीटों, पंजाब की चार, हिमाचल की दो, सिक्किम की तीन, अरुणाचल प्रदेश की एक, असम की चार, गुजरात की 6 सीटों, मेघालय की एक, पुदुचेरी की एक, तमिलनाडु की दो, केरल की पांच, तेलंगाना की एक और ओडिशा की एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे और 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इसके अलावा बिहार की समस्तीपुर और महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर भी 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.