जदयू विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने की अपील
पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के एमएलए और एमएलसी से जल-जीवन-हरियाली अभियान में सहयोग की अपील की। शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा के घर जदयू विधानमंडल दल की बैठक में सीएम ने कहा कि मौसम में बदलाव का दुष्परिणाम बिहार में भी दिख रहा है।
फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति बन जा रही है। विधानमंडल सदस्यों के साथ बैठक के बाद ही हमने हरियाली अभियान आरम्न्भ किया था। वर्षा की अनियमितता जलवायु परिवर्तन का ही नतीजा है। विधायक-पार्षद क्षेत्र में जाकर जनता को पर्यावरण पर आए खतरे से आगाह करें। किसानों से कहें कि वे पुआल न जलाएं।
सदस्यों को विकास योजनाओं की निगरानी करनी चाहिए। कहा कि राज्य में अपराध के ज्यादातर मामले भूमि विवाद और संपत्ति को लेकर आते हैं। थाना प्रभारी, सीओ से लेकर डीएम और एसपी तक को सप्ताह में एक दिन बैठक कर मामलों का निपटारा करने का उत्तरदायित्व दी गई है। सबको सतर्क रहना होगा।