पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग मुहल्ला में स्थित प्लास्टिक कैरीबैग (पॉलीथिन) कारखाने में शनिवार को अनुमंडल व निगम की टीम ने संयुक्त तौर से पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। छापेमारी में सम्मिलित एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि छापेमारी के दरम्यान टीम ने लगभग सौ क्विंटल पॉलीथिन व निर्माण सामग्री जब्त की है। एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में फैक्टरी मालिक नवल किशोर राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। जिस समय छापेमारी हुई, उस समय चार श्रमिक वहां उपस्थित थे.
तहखानानुमा फैक्टरी में चोर दरवाजा बना था, जिससे आवाजाही होती थी। फैक्टरी में 22 छोटी व बड़ी मशीनें लगी थीं। एसडीओ ने बताया कि प्लास्टिक कैरीबैग जब्त कर फैक्टरी को सील कर दिया गया। दरअसल प्रशासन को सूचना मिली की प्रतिबंध के बाद भी कारखाना चला कर कैरीबैग का निर्माण किया जा रहा है। इसी सूचना के आलोक में एसडीओ राजेश रौशन, नगर निगम अजीमाबाद अंचल के अंतर्गत कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र, निगम सिटी अंचल टास्क फोर्स के दल प्रभारी विवेक कुमार पाठक, रितेश रंजन, अजीमाबाद अंचल राज कुमार सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव वर्मा व मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। छापेमारी में टीम ने पाया कि फैक्टरी में लगभग एक सौ क्विंटल प्लास्टिक कैरीबैग का निर्माण कर भंडारण किया गया है। साथ ही कैरीबैग बनाने में उपयोग आने वाले प्लास्टिक दाना व अन्य निर्माण सामग्री का भी भंडारण है। जिसे जब्त कर लिया गया। एसडीओ ने बताया कि गुरु के बाग में ही बने एक गोदाम में भी छापेमारी की गयी। जहां पर लगभग 25 क्विंटल कैरीबैग जब्त किया गया। एसडीओ ने बताया कि अमित कुमार के गोदाम में पॉलीथिन का भंडारण कर बिक्री के लिए रखा गया था। दिसंबर माह में हुई छापेमारियों पर एक नजर एक दिसंबर : अगमकुआं थाना के पहाड़ी स्थित एक कारखाना में छापेमारी कर प्लास्टिक कैरीबैग जब्त किया गया। कारखाना सील। 11 दिसंबर : चौक थाना में हाजीगंज स्थित गोप परिवाहन में ट्रक से उतारे जा रहे प्लास्टिक कैरीबैग के 140 बोरा में रखे 80 क्विंटल कैरीबैग जब्त 12 दिसंबर : चौक के मच्छरहट्टा मंडी में दो ठेला पर लाद कर ले जा रहे एक हजार किलो प्लास्टिक कैरीबैग जब्त। 13 दिसंबर : चौक थाना में फसाहत की मैदान मुहल्ला में स्थित प्लास्टिक कारखाना में छापेमारी, दस क्विंटल कैरीबैग जब्त 14 दिसंबर : मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग मुहल्ला में स्थित प्लास्टिक कारखाना में छापेमारी कर सो क्विंटल कैरीबैग जब्त 14 दिसंबर :मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग मुहल्ला में स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर 25 क्विंटल कैरीबैग जब्त ।