चायनीज़ वायरस कोरोना के संक्रमण से सऊदी अरब की शाही परिवार भी बच नहीं पाई है। सऊदी के शाही परिवार के 150 सदस्य के कोरोना के संक्रमण के चपेट में आने के संकेत है। सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान कोरोना की चपेट में आने से बचने के लिए पृथक्रकरण में चले गए हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह के अंदर शाही परिवार के 150 सदस्य को कोरोना से संक्रमित होने का संदेह है। वहीं, सऊदी के राजकुमार फैसल बिन अब्दुल अजीज कला सउद गहन चिकित्सा विभाग में भर्ती हैं। 70 वर्ष के राजकुमार फैसल रियाद के गवर्नर हैं। कहा जा रहा है कि शाही परिवार के सदस्य प्रायः यूरोप की यात्रा करते रहते हैं। इस यात्रा के समय ही संभवतः यह लोग संक्रमित हो सकते हैं।
किंग फैसल चिकित्सालय के चिकित्सक शाही परिवार के उपचार में लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में 500 अतिरिक्त शय्या तैयार किए जा रहे हैं। चिकित्सालय के अनुसार “पूरे देश से आने वाले वीआईपी रोगियों के लिए व्यवस्था तैयार की जा रही है। “
विश्व भर में चायनीज़ वायरस कोरोना महामारी से बृहस्पतिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 88,981 पहुंच गई। विश्व के 192 देशों में इस संक्रमण के 1,519,260 घोषित मामले हैं। अबतक 312,100 लोग ठीक हो चुके हैं।