राज्य में 1532 पदाें पर नई बहालियां हाेंगी। इसके अंतर्गत इंदिरा गांधी हृदयरोग संस्थान (आईजीआईसी) को 250 बेड का चिकित्सालय बनाने के लिए वहां 383 नई भर्तियां की जाएंगी। इसमें मेडिकल, सर्जिकल, एनेस्थेशिया, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी में 42 विशेष चिकित्सक ग्रेड-2 की तैनाती होगी। मंगलवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। आईजीआईसी में अभी 145 बेड हैं। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि आईजीआईसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ प्रशासनिक, तकनीकी और गैर-तकनीकी स्तर पर भी बहाली होगी।
विशेष चिकित्सक ग्रेड-2 पद पर बहाल होने वालों में मेडिकल कार्डियोलॉजी के 14, सर्जिकल के 10, एनेस्थेटिस्ट के 8, पैथोलॉजी कार्डियोलॉजी के 4, रेडियोलॉजी कार्डियोलॉजी के 4 और पेडियाट्रिक कार्डियोलॉजी के 2 पद होंगे। वहीं, आईजीआईएमएस के कार्डियोलॉजी, कार्डियक लैब और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग के लिए परफ्यूजनिस्ट के 6 पदों, झंझारपुर में ट्रॉमा सेंटर के लिए 73 और नवादा के खंडवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 61 पदों के सृजन को मंजूरी मिली है।