मंगोलिया के हुलुन बुइर में चार दिन चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय स्नो स्कल्पचर कॉम्पीटिशन आरम्न्भ हो गया है। इसमें भारत समेत दुनिया की 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत हर कलाकार को करीब 22 हजार किलो बर्फ को मूर्तियों का आकार देना होगा। कॉम्पीटिशन माइनस 30 डिग्री तापमान में हो रहा है। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुनिया की 250 टीमों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से बेहतरीन 16 टीमों को चुना गया है।
इनमें अर्जेंटीना, चीन, जर्मनी, इटली, मंगोलिया, तुर्की और अमेरिका समेत अन्य देशों की टीमें भी सम्मिलित हैं। पिछले वर्ष मंगोलिया की टीम विजेता रही थी। इनाम के तौर पर उन्हें 50 हजार डॉलर (करीब 36 लाख रुपए) का इनाम मिला था।
हर टीम में चार कलाकार सम्मिलित होते हैं। उन्हें औसत 60 घंटे में मूर्तियां बनानी होती हैं। उसके लिए उन्हें करीब 50 हजार पाउंड (करीब 22 हजार किलो) बर्फ को मूर्तियों का आकार देना होता है। कलाकारों को औजार ले जाने की अनुमति होती है।