
बंगलूरू टेक समिट 18 नवंबर को शुरू होगी। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 19 देशों के 250 से ज्यादा विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। इसके साथ ही करीब 3500 प्रतिनिधि और 1500 से ज्यादा संगठन यहां मौजूद रहेंगे। बंगलूरू पैलेस में आयोजित होने वाली इस समिट में चार ट्रैक सत्र स्मार्ट आईटी, स्मार्ट बीआईओ, ग्लोबल इनोवेशन अलायन्सेज और इंपैक्ट आयोजित होंगे। इस समिट में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस या एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), ब्लॉक चेन का प्रभाव, आईओटी का प्रभाव, साइबर सिक्योरिटी, स्पेस और ड्रोन रिवोल्यूशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, 5जी, जिनोमिक्स, कृषि के रूझान, स्मार्ट थेप्युटिक्स, बायोथेरेप्युटिक्स, कैंसर की देखभाल में स्मार्ट इम्युनोलोजिक्स, कृषि में इंटेलीजेन्ट सिस्टम आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।