मेल ..। एक्सप्रेस और चेयर कार सर्विस आरम्न्भ करने की संभावना सामने रखते हुए रेलवे बोर्ड ने न केवल अपनी वर्तमान विशेष ट्रेनों बल्कि अपनी आगामी सभी ट्रेनों में यात्रा हेतु 22 मई से प्रतीक्षा सूची का प्रावधान आरम्न्भ करने संबंधी आदेश बुधवार को निर्गत किया।
हालांकि रेलवे ने इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की सीमा एसी थ्री टायर हेतु 100, एसी टू टायर हेतु 50, स्लीपर कक्षा हेतु 200, चेयर कार हेतु 100 और प्रथम एसी तथा एग्जीक्यूटिव कक्षा हेतु 20-20 तय की है। इस तरह उसने कन्फर्म्ड टिकट हेतु मारामारी कम करने का प्रयास किया है। 22 मई से आरम्न्भ हो रही यात्राओं के वास्ते टिकटों की बुकिंग हेतु यह परिवर्तन 15 मई से प्रभावित होगा।
रेलवे के जोनों को भेजे गये बोर्ड के इस आदेश में संकेत दिया गया है कि रेलवे वर्तमान एसी ट्रेनों के बनिस्पत मिश्रित सेवाएं आरम्न्भ करने की योजना बना रहा है। इसका यह भी अर्थ है कि बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों हेतु भी सेवाएं आरम्न्भ की जा सकती हैं। अभी राजधानी विशेष बड़े शहरों हेतु सेवाएं उपलब्ध करा रही है। अब तक रेलवे की ओर से और सेवाएं आरम्न्भ करने का कोई आदेश नहीं है।
रेलवे मंत्रालय ने सीमित मात्रा में चलाई जा रहीं विशेष पैसेंजर ट्रेनों को लेकर अपने आदेश में संशोधन करते हुए बुधवार को पैसेंजर्स की वेटिंग सूचि की अनुमति दे दी। लेकिन, विशेष ट्रेनों में कोई भी आरएसी की सुविधा नहीं होगी। मंगलवार अर्थात 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 जोड़ी ट्रेनें देशभर के पृथक रूटों में चलाई जा रही है।
ट्रेनों में वेटिंग सूचि 22 मई से लागू होगी और इसके लिए 15 मई से बुकिंग आरम्न्भ होगी। इससे पहले दिए गए आदेश में यह कहा गया था कि सिर्फ ई-टिकट की कंफर्म बुकिंग होगी। आरएसी/वेटिंग सूचि टिकटधारियों को टिकट जांच कर्मचारी यात्रा करने की अनुमति नहीं देंगे। रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी की है, जिसके अनुसार इनमें सारे एसी कोच होंगे जो पूरी क्षमता के साथ चलेगी। इसके स्टॉपेज भी तय कर दिए गए हैं।
रेल मंत्रालय की तरफ से आदेश में किए गए संशोधन के बाद 22 मई से 1-एसी में अधिकतम 20 सीटें, एग्जक्यूटिव कक्षा में 20, सेकेंड कक्षा एसी में 50, थर्ड कक्षा एसी में 100, चेयर कार एसी में 100 और स्लीपर कक्षा में 200 मतदान होगी।
रेलवे ने यात्रियों से आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने हेतु प्रोत्साहित किया है ताकि कोरोना संक्रमण की ट्रेसिंग हो पाए और स्टेशन और ट्रेनों के भीतर सामाजिक दूरी को अनुसरण करने हेतु कहा गया है। रेल मंत्रालय की तरफ से पहले से बुक किए गए टिकट को कैंसिल और प्रतिदाय पाने हेतु नई गाइलाइन जारी की गई है। यह दिशा निर्देश 21 मार्च 2020 से प्रभावी होगी।