प्रदेश में 15 माह में भर्ती के लिए 5 प्रमुख परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं, इनके रिजल्ट भी आ चुके हैं, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग समेत चार विभागों में 33,665 पदों पर भर्ती विघ्नी हुई हैं। मप्र लोक सेवा आयोग से सरकारी कॉलेजों के विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवार नियुक्ति की राह देखते-देखते वर्तमान आंदोलन पर उतर आए हैं। स्कूल शिक्षा व जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में भर्ती के लिए उम्मीदवार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की काउंसलिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए काउंसलिंग 1 दिसंबर से आरम्न्भ करने की तैयारी है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक सूचना उम्मीदवारों को नहीं दी गई है। के अंतर्गत को-ऑपरेटिव सोसायटी में सैल्समैन की भर्ती के लिए भी परीक्षा आयोजित करा दी गई। इधर, के अंतर्गत विज्ञापित सभी पदों पर भर्ती नहीं हो सकी।
उच्च शिक्षा विभाग पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 3442 पद, स्पोर्ट्स कार्यालायर व लाइब्रेरियन के 619 पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन किया था। इनमें 20 हजार से अधिक उम्मीदवार सम्मिलित हुए। इन तीनों पदों के लिए 3031 उम्मीदवार चयनित हुए। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती न्यायालय केस के कारण विघ्नी रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार संविधान यात्रा निकाल कर महू से भोपाल पैदल आ रहे हैं। इसके चलते उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि 18 विषयों के 124 असिस्टेंट प्रोफेसर, 200 स्पोर्ट्स कार्यालायर व 212 लाइब्रेरियन के लिए नियुक्ति आदेश देने की प्रक्रिया जारी है। अन्य 18 विषयों के न्यायालय में प्रकरण है। 3 विषयों में विभागीय प्रक्रिया संचालित है।
इन दोनों विभागों के स्कूलों के लिए 17220 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 11374 पदों पर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होनी है। पीईबी द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा में करीब 7 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद वर्तमान उम्मीदवार भर्ती के लिए काउंसलिंग आरम्न्भ होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
मप्र की तमाम सहकारी समितियों में 3629 सेल्समैन की भर्ती प्रक्रिया विघ्नी हुई है। इसकी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा कराई गई थी। इसमें करीब 40 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
पिछले वर्ष 9235 पदों पर पटवारी भर्ती के लिए पीईबी ने परीक्षा कराई। वर्तमान भी वेटिंग में सम्मिलित 1200 से अधिक उम्मीदवार परेशान।
मप्र स्टेट स्किल डेवलपमेंट एंड जनरेशन बोर्ड के लिए 76 डिस्ट्रिक्ट फेसिलिटेटर का चयन फरवरी 2019 में आईआईएम इंदौर के माध्यम से हुआ,पर नियुक्ति आदेश वर्तमान तक नहीं मिले।
भर्ती को लेकर पूछे गए सभी प्रश्न पर एक ही उत्तर मिलता है," जल्दी होगी नियुक्ति"।