मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि,विषेषज्ञों का मानना है 35 डिग्री तापमान पर कोरोना वायरस के फैलने का खतरा कम रहता है। राजय में अप्रैल माह तक तापमान करीब 35 डिग्री से अधिक हो जाता है। इसलिए 31 मार्च तक सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, संग्रहालय, चिड़िया घर और सीनेमा हॉ को इसलिए बंद रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चमकी बुखार से निपटने लिए पुख्ता प्रबंध किया गया है। सरकार पूरी तरह से कॉन्शस है। पिछले वर्ष स्थिति खराब हो गयी थी। लेकिन यह देखा गया जिन रोगी को तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया वे स्वस्थ हो गये। मुजफ्फरपुर के पांच प्रखंड इससे अधिक प्रभावित थे, वहां सोशियो-इकोनॉमी के सर्वेक्षण का करवाया गया। मुजफ्फरपुर क्षेत्र में स्वास्थय सेंटर, हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज में उपयुक्त प्रयास किया जा रहा है और मेडिकल कॉलेज में 100 बेड की व्यवस्था भी की गयी है।