दिल्ली के निज़ाम्मुदीन क्षेत्र में आयोजित इस्लामी मरकज में सम्मिलित होने वाले अलग-अलग शहरों के 36 लोग मुरादाबाद के असलतपुरा क्षेत्र में छिपे हुए मिले हैं। आरंभिक सूचना के अनुसार इनमें से कुछ लोग कुछ मदरसों में थे जबकि बाकी ने कुछ घरों में आश्रय ले रखा था।
एक गोपनीय सूचना के बाद देर सायं भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र की छानबीन की गई तो तब्लीगी जमात के मरकज में सम्मिलित होने वाले 36 लोग बरामद कर लिए गए हैं। इन सभी को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में बने पृथक्रकरण केंद्र (आइसोलेशन सेंटर) में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मरकज में सम्मिलित होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सा टीमों के साथ अभी तक खोज में लगी हुई हैं। जिन लोगों को बरामद किया गया है उनसे भी उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि अभी तक 30 से अधिक लोग पृथक्रकरण केंद्र लाए गए हैं। यह सभी दिल्ली मरकज में सम्मिलित हुए थे। इसके अतिरिक्त यह संख्या और भी बढ़ सकती है। अभी खोज अभियान जारी है।