पटना – विधानसभा चुनाव से पहले चार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। बेतिया, बक्सर और मुजफ्फपुर के एसपी को बदल दिया गया है।
बेतिया की एसपी निताशा गुड़िया को आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई का एसपी बना दिया गया है। बक्सर के एसपी रहे उपेंद्रनाथ वर्मा को निताशा की जगह बेतिया की कमान सौंपी गई है।
इसी प्रकार नीरज कुमार सिंह को बक्सर का एसपी बनाया यगा है।
राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले यह स्थानांतरण किए गए हैं।