5 दिसंबर तक राज्य के सभी पंचायतों में किसान चौपाल लगेगा। चौपाल में किसानों के अलावा पशुपालन, मछलीपालन और सहकारिता संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों की भी जानकारी दी जाएगी।
किसानों को खेतों में पुआल जलाने से रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा। किसानों को बताया जाएगा कि पुआल जलाने के बदले उर्वरक बनाएं। बुधवार को किसान चौपाल की शुरूआत कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पटना दानापुर प्रखंड के जमालुद्दीन चक पंचायत के गोरगावां गांव से करेंगे।
कृषि मंत्री ने बताया कि चौपाल में किसानों से उनकी समस्या पर चर्चा होगी। किसानों को खेती और योजना से जुड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा। योजनाओं की बेहतरी के लिए किसानों से सुझाव भी लिए जाएंगे। चौपाल में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की भी जानकारी दी जाएगी। सभी पंचायतों के सभी गांवों में बारी-बारी से किसान चौपाल लगेगा। इसमें कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञों के साथ विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।