बिहार के कटिहार जिले में आपसी विवाद सुलझाने बैठे पंचायत के लोग आपस में ही उलझ गए। लोगों ने एक महिला की बुरी तरही पिटाई कर दी। वहां उपस्थित कुछ लोगों ने लड़ाई समाप्त कराने की जगह उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला कटिहार जिले के कोढ़ा पंचायत की है।
बताया जाता है कि शनिवार शाम पंचायत में कुछ लोग गांव के विवाद का निपटारा करने के लिए बैठे थे। इसी पर्यंत दो पक्षों में विवाद हो गया। महिला के गाली-गलौज करने के बाद लोग भड़क गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में महिला का सिर फूट गया। वहां उपस्थित बुजुर्गों ने लड़ रहे लोगों को समझाने की प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए।
कुछ लोगों ने मिलकर विवाद शांत कराया और महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया। थाने में किसी पक्ष की तरफ से मामला दर्ज नहीं कराया गया है।