वैशाली| महम्मदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीमा कुमारी ने लालबाबू राय एवं पुत्र बृजेन्द्र कुमार राय के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों पिता-पुत्र के नामांकन को रद्द कर दिया। सीमा कुमारी का वैद्य पाया गया। लालबाबू राय ने भी सीमा कुमारी के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराई थी। निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई आपत्ति की जांच करने से पूर्व सहकारिता बैंक के प्रबंधक एवं प्राधिकार के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया। इसे बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने लालबाबू राय एवं उनके पुत्र की ओर से जमा किए गए सदस्यता शुल्क की राशि जमा किए जाने वाले रसीद को अनुचित करार देते हुए दोनों का नामांकन रद्द कर दिया।