पटना : आठ जनवरी को भारत बंद को लेकर बिहार के 30 किसान संगठनों के समर्थन दिया है। रविवार को केदार भवन में आयोजित अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में राज्य भर से आये किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि 29 नवंबर को दिल्ली में 250 किसान संगठनों ने बैठक कर निर्णय लिया था कि अाठ जनवरी को ग्रामीण भारत बंद करने का निर्णय लिया था। उसी के आलोक में बिहार के किसानों ने बंदी का समर्थन किया है। संगठन नेताओं ने बताया कि बंद की तैयारी को लेकर 28 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर किसानों की बैठक होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को नहीं मिलने, किसानों की भूमि को हड़पने के विरोध में, किसानों की आत्महत्या के विरोध में, राज्य में एक भी चीनी मिल नहीं खोले जाने से लेकर अन्य मांगों को लेकर किसानों ने ग्रामीण भारत बंद करने की तैयारी की है। बैठक में समन्वय समिति के संयोजक वीएम सिंह, कोर कमेटी के राजाराम सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, विनोद कुमार व ललन चौधरी आदि उपस्थित थे।