गुजरात के राजकोट जिले में गोंडल के महाराजा सर भगवतसिंहजी बालाश्रम की 7 बेटियों का शाही विवाह रविवार को हुआ। सातों दूल्हों की निकली बारात में बैंडबाजा, आतिशबाजी के बीच लोगों ने रास गरबा किया। बाद में सभी रीति-रिवाज से विवाह हुआ।
राजकोट के निलेशभाई लूणागरिया ग्रुप के हरेक बेटी को गृहस्थी का सामान में 100 वार का प्लॉट दिया गया। इसके अतिरिक्त, सभी बेटियों के नाम तीन से पांच लाख तक की फिक्स डिपोजिट और सोने- चांदी के गहने उपहार में दिए गए।