नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के लिए कई लाभ वाली योजनाएं आरम्न्भ की है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना बहुत महत्वपूर्ण है। इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों के बैंक खातों में प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये जमा करती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है।
यदि आपने इस योजना को लाभ लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध करा दी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर देख सकते हैं।
यदि आपका आवेदन किसी प्रलेख के कारण रुका है तो वह प्रलेख ऑनलाइन चढ़ा भी सकते हैं। यदि आप किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस बेवसाइट की सहायता लेकर अपना नाम स्वयं जोड़ सकते हैं।
किसानों को इसके लिए pmkisan.gov.in बेवसाइट को लॉग इन करना होगा। इसमें दिये गए ”फार्मर कार्नर” वाले टैब में क्लिक करना होगा। इस टैब में किसानों को स्वयं को प्रधानमंत्री किसान योजना में पंजीकृत करने का विकल्प दिया गया है। यदि आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी कारण से आधार संख्या अनुचित दर्ज हो गया है तो भी इसकी सूचना भी इसमें मिल जाएगी।
जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं। इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है। इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है । इसकी सूचना किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल संख्या के माध्यम से भी मालूम कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान योजना के विषय में स्वयं को अपडेट रखना चाहते हैं तो इसका कड़ी भी दिया गया है। इस कड़ी के माध्यम से आप गूगल प्ले भंडार में जाकर प्रधानमंत्री किसान मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं।
केन्द्र सरकार ने नए वित्त वर्ष में किसानों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया आरम्न्भ हो गई है। नया वित्तीय वर्ष आरम्न्भ हो चुका है, इसलिए अब नई सूची जारी की जाएगी। इससे पहले किसानों को अपना नाम सूची में जांचने और नए नाम जोड़ने का अवसर दिया गया है।
कोरोना विषाणु के कारण देशभर में जारी तालाबंदी के कारण राजस्व विभाग के पटवारी/अधिकारी गांवों और तहसीलों का दौरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए सरकार ने ऑनलाइन नाम जोड़ने की प्रक्रिया को आसान किया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जांच सकते हैं। । इसके अतिरिक्त यदि आपको लाभार्थी अपनी स्थिति की ऑनलाइन जांच के साथ ऑनलाइन अपना नाम जोड़ने का आवेदन भी कर सकते हैं। भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों की नई सूची इसी महीने अंत में या अगले महीने अर्थात मई में जारी कर देगा।
इसके अतिरिक्त, कैसे प्रधानमंत्री किसान निधि योजना सूची 2020 में अपना नाम सूची में दर्ज कराएं, कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, इस तरह की पूरी सूचना www.yojanagyan.in पर हिन्दी में उपलब्ध है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अप्रैल/मई 2020 में किसानों के खाते में एक किस्त जमा की जानी है। यह किस्त इसलिए जारी की गई है कि कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके ताकि खेती की आवश्यकताओं को किसान पूरा कर सकें। तद्पश्चात प्रधानमंत्री किसान सूची के अंतर्गत 2000 रुपये की पांचवीं किस्त सूची में पंजीकृत किसान लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। जबकि नए पंजीकृत लाभार्थियों को उनके खातों में पहली किस्त मिलेगी।