केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत देश भर में 1.6 लाख नए कॉमन सर्विस केंद्र खुलवा रही है। सीएससी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कई तरह की सरकारी सेवाओं को एकसाथ उपलब्ध करवाया जाता है।
कॉमन सर्विस केंद्र में ग्राहकों को वोटर आईडी, आधार, सभी तरह के प्रमाणपत्र बनावाने, रेलवे टिकट जैसी कई तरह की सर्विस उपलब्ध करवाई जाती है। यह बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के रूप में कार्य करते हैं।
इस सुविधा से बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिकों को अपने निवास स्थान के करीब कई सरकारी सेवा पाने में सहायता मिलती है।
इसके माध्यम से छोटे गांव या ग्रामीण क्षेत्र और कस्बों में रहने वाले लोग अपना स्वयं का व्यापार आरम्न्भ कर सकते हैं। कॉमन सर्विस केंद्र के 2 से 2.5 लाख का निवेश करके प्रत्येक महीने 15 से 20 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं।
इसके लिए तय प्रक्रिया को अनुसरण करना होता है और आपको सीएससी केंद्र के लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- csc.gov.in वेबसाइट पर जाकर निबंधन किया जा सकता है।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आधार संख्या डालने पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा। जिसके बाद आप केंद्र के लिए अप्लाई कर सकते हो।
- यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए ग्राम पंचायत और नगर पंचायत स्तर कमेटी बनाई गई है, जिसके पास आपको अपना आवेदन जमा करना होगा। जिसके बाद आवेदन पर विचार करके लाइसेंस दिया जाएगा।
- आवेदन करने के लिए आपका 10वीं पास होना आवश्यक है। अंग्रेजी और राज्य की स्थानीय भाषा के अतिरिक्त संगणक (कंप्यूटर) का ज्ञान होना भी आवश्यक है।