गोपालगंज: नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक और जदयू प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह ने कहा कि आगामी 16 अक्टूबर को वह बैकुंठपुर विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे चाहे पार्टी उन्हीं टिकट दे या न दें। सम्भावना जताई जा रही है कि इस बार भी इस सीट पर वर्तमान विधायक भारतीय जनता पार्टी के मिथिलेश तिवारी को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।
मंजीत सिंह के दिवंगत पिता बाबू बृजकिशोर सिंह बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बृजकिशोर सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र मंजीत सिंह जदयू से दो बार विधायक चुने गए। पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से मंजीत सिंह जदयू से यहां प्रत्याशी थे, जबकि मिथलेश तिवारी भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी थे। पूर्व राजद विधायक देवदत्त राय की पत्नी मनोरमा देवी भी निर्दलीय प्रत्याशी थी। जिन्हें 30 हजार के करीब मतदान मिले थे। इस चुनाव में मिथलेश तिवारी ने विजय प्राप्त की थी।
मंजीत सिंह ने मंगलवार को अपने बरौली के देवापुर स्थित पैतृक आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। निर्णय लिया गया है कि बैकुंठपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे चाहे पार्टी कोई भी हो या फिर निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं। मंजीत सिंह नीतीश कुमार के करीबी नेता माने जाते हैं। राजपूत सामाज से आने वाले मंजीत सिंह की सारण क्षेत्र में अपनी अलग ही छवि है।