थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत स्थित हिंगवा से बरमाेतरा जाने वाली सड़क में राम टोला के समीप मंगलवार की सुबह 30 वर्षीय युवक की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई। युवक के गाल एवं शरीर के अन्य हिस्से में जख्म के निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस उसे जिंदा समझकर पीएचसी भरगामा ले गए। लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके पाॅकेट की तलाशी ली तो आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना के सिहिंया निवासी तेज नारायण शर्मा के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है। उसके एक हाथ में श्रवण संग चंदन का टैटू भी बना हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। लेकिन किसी ने युवक के साथ मारपीट की बात स्वीकार नहीं की।
हल्ला सुनकर जुटे ग्रामीण, युवक के साथ की मारपीट
हरिपुर कला पंचायत के वार्ड-9 हींगवा गांव में सोमवार की रात उमेश राम के आंगन में युवक पहुंचा। वह किसी लड़की का नाम लेकर आवाज देने लगा। आवाज सुनकर घरवालों की नींद खुली और उसका परिचय पूछा। हो हल्ला होने पर ग्रामीण जुट गए और उसे बच्चा चोर समझकर मारपीट करने लगे। इसी पर्यंत युवक की मृत्यु हो गई।