नेउरा ओपी क्षेत्र में शनिवार की शाम 5:55 बजे दो बाइक से आए छह सशस्त्र अपराधियों ने दो पेट्रोल पंपाें पर लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। हालांकि एक पंप से लूट की घटना की देर रात तक लिखित आरोप नहीं मिलने की बात पुलिस कर रही थी।
पहली घटना बिहटा-खगौल मार्ग पर महमदपुर गांव में स्थित पेट्रोल पंप मिथिलेश फ्यूल सर्विस पर हुई। यहां से अपराधियों ने करीब 3 लाख रुपए लूट लिए। जख्मी नोजलमैन बिक्रम के नारायणपुर मुन्ना कुमार व मनेर के महिनावा निवासी दिनेश कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि उजले रंग की अपाची व आर वन फाइव से छह अपराधी आए। अपाची बाइक से अपराधियों ने हमारे पास आकर बकाया पैसे मांगने की बात कही। इसके बाद हमें जबरन काउंटर में ले जाने लगे। विरोध करने पर पिस्टल सटा कर बट से सिर पर दो वार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद दोनों को लेकर दो अपराधी ढकते हुए मैनेजर के पास ले गए। वहां सभी को अपने निशाने पर लेकर दिनभर के सेल के करीब तीन लाख रुपए लूट लिए। करीब 6 मिनट में लूट की इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी दूसरे पंप पाटलिपुत्र फ्यूल सर्विस के पास पहुंचे। यहां मैनेजर और मात्र एक नोजलमैन उपस्थित था। उन्हें भी हथियार के बल ढक सारे दिनभर का सेल ले लिया, जो अनुमानित दो लाख रुपए है। इस पर्यंत विरोध करने पर उनलोगों ने पालीगंज फतेहपुर निवासी पंप के मैनेजर दिवाकर कुमार को पिस्टल से मारकर सिर फोड़ दिया। दिनेश को उपचार के बाद छुट्&zwnj टी दे दी गई। मुन्ना को उपचार के लिए पटना रेफर किया गया। पुलिस ने एक पेट्रोल पंप से ही लूट की पुष्टि की। कहा कि दूसरे पंप की आरोप मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मिथिलेश फ्यूल पंप पर अपराधियाें ने एक ग्राहक सचिवालय कर्मी व दो नोजलमैन से 10 हजार रुपए व तीन मोबाइल भी लूट लिए। इस बाबत सचिवालय कर्मी नौबतपुर के कर्णपुरा निवासी विनय कुमार ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के दाैरान पेट्राेल पंप पर तेल ले रहा था। तेल लेने के बाद शौचालय में गया था। लौटा तो उसे लुटेरों ने रोक लिया अाैर मोबाइल व पर्स छीन लिए।
मिथिलेश फ्यूल सर्विस में लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीर कैद हो गई है। 6 अपराधियों में मात्र एक नकाब में था। पांच के चेहरे खुले थे। इनमें कुछ की शिनाख्त हो गई है। सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी ने मामले की जांच की। इस पर्यंत मौके पाए उपस्थित दानापुर के एएसपी अशोक कुमार मिश्रा सहित बिहटा, मनेर, दानापुर सहित अन्य थानेदारों को गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
लूट की घटना से कुछ मिनट पहले मिथिलेश फ्यूल सर्विस पंप पर सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल में एक तेल टैंकर ने टक्कर मार दी थी। वहां तैनात छह नोजलमैन में से चार उस ट्रक को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। इस दाैरान पंप पर दो नोजलमैन और एक मैनेजर उपस्थित थे। तभी लुटेरे वहां पहुंचे और छह मिनट में हाथ साफकर दूसरे पंप पर पहुंच गए।