साइबर अपराधियों ने बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्राॅन) की नकली वेबसाइट बनाने के बाद उसपर आईटी ब्यॉय की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाल दिया। यही नहीं बेरोजगारों से बहाली के नाम पर मोटी राशि की ठगी के लिए इंटरव्यू भी करा डाला। 8 लाख युवा ठगी के शिकार हुए हैं। इनमें 2 लाख बिहार के हैं। बाकी में अधिकतर झारखंड के हैं।
शातिरों ने नकली वेबसाइट पर प्रमाणपत्र सत्यापन की तारीख भी डाल दी। दो दिन पहले जब ठगी का शिकार एक युवक पटना में बेल्ट्रॉन दफ्तर पहुंचा और कहने लगा कि आईटी ब्यॉय का इंटरव्यू दे चुका हूं। प्रमाणपत्र सत्यापन करना है तो वहां उपस्थित कर्मी दंग रह गए। जब तक उससे कुछ पूछ पाते, वह खिसक गया। इसके बाद बेल्ट्राॅन के परियोजना लीड जाहिद लतीफ ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कराया।
www.bsedc.bihar.gov.in, फर्जी है www.bsedc.bihgov.in
बेल्ट्रॉन के एमडी राहुल सिंह ने कहा कि यहां से किसी पद की बहाली नहीं निकाली गई है। नकली वेबसाइट बनाकर शातिरों ने ठगने के लिए यह सब किया है। इन शातिरों के झांसे में न आएं। यदि किसी से ठगी हुई है तो वे थाने में केस दर्ज कराएं।
साइबर अपराधियों ने पहले भी कई प्रतिष्ठित संस्थानों की ओरिजनल से मिलती जुलती नकली वेबसाइट बनाई है। शातिरों ने कुछ दिन पहले पटना उच्च न्यायालय की भी नकली वेबसाइट बनाई थी जिसका केस कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था।
बेल्ट्रॉन की नकली साइट की प्लानिंग बहुत पहले की गई थी। 20 सितंबर 2019 से ही www.bsedc.bihgov.in को संचालित किया जा रहा था। नकली वैकेंसी डालने वाले जालसाज बिहार के साथ ही इसे उत्तर प्रदेश से भी संचालित कर रहे थे। पत्रकार के पैरलल इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि अबतक इस साइट पर कुल 8,80,684 इंटरनेट प्रयोगर विजिट कर चुके हैं। इनमें सबसे अधिक (3,94,412) झारखंड के विजिटर्स हैं, जबकि बिहार के उपयोगकर्ता की संख्या 2,37,513 रही है।
इंड्योरेंस डोमेंस टेक्नोलॉजी एलएलपी से यह वेबसाइट डोमेन एक वर्ष के लिए [email  protected] ने पंजीकृत कराई थी। जालसाज के मोबाइल नंबर के अंतिम दो अंक 31 हैं। पड़ताल में पत्रकार के आईटी विशेषज्ञ रहे राजेश कुमार बताते हैं कि जालसाज ने 30 नवंबर 2019 को सुबह 11:06 बजे के बाद से इस साइट को अपडेट नहीं किया है। इसका होस्ट संचालितिंग सिस्टम विंडोज सर्वर है। बहुत बड़े विशेषज्ञ ने वेब डिजाइनिंग नहीं की है।