बिहार के बेतिया जिले में गुरुवार देर रात दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवकों की लाश हजारी पशु मेला ग्राउंड में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह जब लोगों ने ग्राउंड में दो युवकों की लाश तो पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचानमझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया गांव निवासी मंगनी महतो के बेटे कन्हैया कुमार(18) और नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया पीपल चौक निवासी अशोक महतो के बेटे लालबाबू महतो(19) के रुप में हुई है। एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों ने किन कारणों से वारदात को अंजाम दिया इस बात का पता वर्तमान तक नहीं चल सका है। परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।