प्रखंड के भटौरा गांव में 35 लाख 89 हजार 39 रुपये की लागत से ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा। जिसका शिलान्यास रविवार को विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अंतर्गत भटौरा में लालमोहन राय ने घर से रामेश्वर राय के घर तक आधा किलोमीटर लंबी सड़क 35.89039 लाख की लागत से पीसीसी होगा। विधायक ने कहा की यह ग्रामीण सड़क है। जिसके बन जाने के बाद स्थानीय लोगो को बहुत सुविधा होगी।प्रत्येक गाँवो को सड़कों से जोड़ा जायेगा। विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में पक्की सड़क होगी। अब कोई ऐसा गांव नहीं बचेगा। जहां पक्की सड़क नहीं होगी। हर गांवों में सड़कों का पक्कीकरण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपको कोई समस्या हो तो आप मुझसे झिझक बताये। मैं उस समस्या को दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा।सड़क पक्कीकरण होने की खुशी में लोगों ने विधायक को फूल-मालाओं से स्वागत किया और धन्यवाद दिया। मौके पर डॉ। रामप्रवेश राय, रामलगन राय, विधायक के निजी सचिव अशोक राय, रामबाबू राय, बिगन राय, मुकेश चौरसिया,गजेंद्र राय, देवकुमार राय,हरेन्द्र राय व अन्य उपस्थित थे।