भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की गिरफ्तारी का खतरा टल गया है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मामले की पुन: जांच के आदेश दिए हैं। मोतिहारी मुख्यालय डीएसपी शैशव यादव द्वारा संजय जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए जारी आदेश पर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने रोक लगा दी है। उन्होंने प्राप्त आवेदन के आधार पर फिर से जांच के आदेश दिए हैं। पुन: जांच के बाद ही इस मामले में आगे कोई कार्रवाई हो सकती है।
इस वर्ष लोकसभा चुनाव के समय 12 मई को मोतिहारी जिले के शिखौली में राजकीय मध्य विद्यालय में वोटिंग के समय जमकर हंगामा हुआ था। कुछ लोगों ने फायरिंग भी की थी। भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और उन्हें कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा था। इस मामले में 4 एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें एक में संजय जायसवाल का नाम था।
मोतिहारी के निवासी शेख तैय्यब ने घोड़ासहन थाने में संजय जायसवाल समेत 9 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच डीएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में घोड़ासहन थाना प्रभारी कुमार रौशन को सौंपी गई थी।