कृषि मंत्री डॉo प्रेम कुमार ने कहा कि तालाबंदी के समय सब्जी उत्पादक किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी फल और सब्जी उत्पादक किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाना सुनिश्चित कराएं।
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी किसानों से संपर्क कर पता करें कि तालाबंदी से पहले कौन व्यापारी उत्पाद ले जाते थे। व्यापारियों से संपर्क कर सब्जी व फल की बिक्री कराएं। व्यापारियों की सूची तैयार हो। प्रखंडों से रिपोर्ट लेकर सहायक निदेशक उद्यान विभाग को रिपोर्ट दें। विभाग स्तर से किसानों के उत्पाद बाहर भेजने के लिए रेलवे रैक की व्यवस्था करें।
मंत्री ने कहा कि सब्जी उत्पादन में बिहार तीसरे व फल उत्पादन में छठे स्थान पर है। किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए निरंतर कृषि विभाग के स्तर पर प्रयास हो रहे हैं।