पटना – आज बिहार में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला बेगुसराय से आया हैं जिससे राज्य में कुल रोगियों की संख्या 65 हो गई है। इनमें 26 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और दुबई से आये एक रोगी की मृत्यु हुई है।
एक अच्छी बात यह हुई है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसन्धान परिषद् (ICMR)और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे ने श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय व चिकत्सालय, मुज़फ़्फ़रपुर को आरटी-पीसीआर (RT-PCR) परीक्षण केंद्र के रूप में कार्य करने की स्वीकृति दे दी है। कोरोना परीक्षण के लिए यह बिहार का पांचवा केन्द्र हो गया है।
देश में चायनीज़ कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल रोगियों की संख्या 9152 हो चुकी है। इनमें से 7987 सक्रिय मामले हैं और 856 रोगी इस रोग से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के कारण इस रोग से अब तक 308 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना संक्रमण के कारण 35 लोगों की मृत्यु हुई है।
संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी सम्मिलित हैं। यद्यपि विशेषज्ञों का मानना है कि देश में कोरोना रोगियों का आंकड़ा इससे अधिक है। एन अनुमान के अनुसार देश में कुल कोरोना रोगी 9289 हैं। जिनमें से 7794 सक्रिय मामला हैं और 1086 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। इस रोग से अब तक 332 लोगों की मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कारण मारे गए 308 लोगों में से सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में इस संक्रमण से 149, मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 25 और दिल्ली में 24 लोगों की मृत्यु हुई है।
पंजाब और तमिलनाडु में 11-11 लोगों और तेलंगाना में नौ लोगों की मृत्यु हुई है।
इसके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में सात-सात, कर्नाटक में छह, उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन, केरल एवं झारखंड में दो-दो, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की इस संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है।