पटना – बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 97 हो गई है। नालंदा जिले में सोमवार को एक युवती की कोरोना जांच की पुष्टि हुई है। वह दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आई थी।
युवती के परिजनों को संगरोध कर दिया गया है और संपर्क में आए सभी लोगों की खोज की जा रही है।
बिहार में सीवान और मुंगेर के बाद सबसे अधिक रोगी नालंदा जिले में हैं। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है।
रविवार को यहां चिकित्सक समेत चार लोगों की की पुष्टि हुई थी। सभी लोग दुबई से लौटे युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग सम्मिलित हैं। अब तक दो लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अभी दस मामले सक्रिय हैं।
11 अप्रैल को नालंदा जिले के खासगंज क्षेत्र से पहला कोरोना संक्रमित रोगी मिला था। उसके यात्रा इतिहास की जानकारी ली गई थी। वह दुबई से 21 मार्च को दिल्ली और 22 मार्च को पटना पहुंचा था। तद्पश्चात दो अप्रैल तक पटना स्थित ससुराल में रहा। तीन अप्रैल को वह घर लौटा। इस रोगी से परिवार के अब तक पांच लोग संक्रमित हो गए। इसमें नालंदा के चार और पटना के एक रोगी सम्मिलित हैं।