बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 761 हो गई है। सोमवार को कोरोना के 12 नए रोगी मिले, जिनमें से 9 बेगूसराय, 2 दरभंगा और 1 सुपौल के हैं।
बेगूसराय के बखरी के 2, नवाकोठी के 2 और कुशमौथ, बरौनी, छौराही, गधपुरा व पोखड़िया के एक-एक व्यक्तियों की की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। दरभंगा के बेनिपुर और हनुमान नगर में कोरोना के दो रोगी मिले हैं। सुपौल के त्रिवेणीगंज में कोरोना का एक रोगी मिला।