पटना – बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए रोगी मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन रोगियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के अनुसार इन 6 नए प्रमाणित मामले में से 4 सीवान में और दो बेगूसराय में सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि इन सभी के यात्रा इतिहास के बारे में सूचना ली जा रही है।
सीवान से जो 2 संक्रमित मामला सामने आए हैं, वह दोनों एक ही परिवार से हैं। सीवान के 26 वर्ष के एक पुरुष और 20 वर्ष की एक महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि बेगूसराय में 15 और 16 वर्ष के दो लड़कों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
इसके पहले मंगलवार की सायं ही दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके थे। यह दोनों भी सीवान से ही सम्बन्ध रखते हैं।
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 38 पाई गई है। सीवान में अब तक सबसे अधिक 10 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार के 10 जिलों में ही कोरोना के रोगी मिले हैं। इनमें पटना में 5, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, सीवान में 10, गया में 5, गोपालगंज में 3, बेगूसराय में 3, लखीसराय, सारण और भागलपुर में एक-एक समेत कुल 38 कोरोना के रोगी मिलें हैं।