पटना – बिहार में गेहूं कटाई के लिए दूसरे राज्यों से आए हार्वेस्टर चालकों को बिहार बुलाने पर स्वास्थ्य विभाग ने आपत्ति जताया है। तद्पश्चात आदेश निर्गत किया है कि बिहार के बाहर से आए सभी हार्वेस्टर चालक को क्वारंटाइन कराकर उनके प्रदेश में वापस भेजा जाए। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने यह आदेश निर्गत किया है।
साथ ही मुख्य सचिव ने पटना, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद और गोपालगंज के जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि आगे से कोई पास निर्गत नहीं करें।

देश में तालाबंदी के बीच बिहार में कृषि का कार्य बाधित न हो इसके लिए बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय किया था। कृषि विभाग के अनुशंसा पर गेहूं कटाई के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले हार्वेस्टर चालकों के लिए संबंधित जिलाधिकारियों ने 690 पास निर्गत किया था।
बृहस्पतिवार तक देश में चायनीज़ वायरस कोरोना से 169 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 5,865 हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 मामले सामने आए और 20 लोगों की मृत्यु हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में वर्तमान में कोरोना के 5,218 मामले हैं। कुल 477 लोग ठीक हो चुके हैं और चिकित्सालयों से उन्हें अवकाश मिल चुका है। पिछले 24 घंटे में 20 मृत्यु हुए घटनाओं में महाराष्ट्र में आठ, गुजरात और मध्यप्रदेश में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर में दो तथा पंजाब, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई।