भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राज्य की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। एक जनवरी 2020 के आधार प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 7,18,22,450 वोटर हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रकाशित हुए वोटर सूचि में पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,79,12, 127 है। सूची में 3,39,07,979 महिला और 2,344 वोटर थर्ड जेंडर के हैं। पिछले वर्ष 16 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था। उसके बाद 12 ।40 लाख वोटरों बढ़ गए हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद दावा-आपत्ति लेने का कार्य आरम्न्भ हो गया है। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूची में लिंगानुपात 892 से बढ़कर 894 हो गया है। नए वोटर सूचि में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओंं की संख्या 7,14,488 है, जबकि 13,03,543 वोटर 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। राज्य में 1,58,901 सर्विस वोटर हैं, जबकि प्रवासी वोटरों की संख्या मात्र 72 है।
आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहाय निर्वाचन निबंधक पदाधिकारियों के कार्यालय में वोटर सूचि में प्रकाशन कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों को मतदाता सूची का हार्ड और साफ्ट कॉपी सौंपने का निर्देश दिया गया है।
आम मतदाता आयोग के वेबसाइट http://ceobihar ।nic ।in पर अपना नाम सर्च कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त आयोग के पोर्टल NVSP और Voter Helpline App पर भी वोटर अपना नाम चेक कर सकेंगे।